जौनपुर। थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने अपनी सतर्कता और अथक प्रयास से एक गुमशुदा बालक को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को राहत दी है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही का नेतृत्व थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय ने किया।
मामला विवरण:
थाना गौराबादशाहपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 109/25 (धारा 137(2) बीएनएस) से संबंधित गुमशुदा बालक की बरामदगी के लिए पुलिस टीम ने सक्रियता से काम किया। उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह और का0 सतीश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक 21 जून 2025 को बालक को सुरक्षित ढूंढ निकाला।
बरामदगी में शामिल टीम:
उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह – थाना गौराबादशाहपुर।
का0 सतीश गुप्ता – थाना गौराबादशाहपुर।
पुलिस की इस तेज और जिम्मेदार कार्रवाई से परिजनों ने राहत की सांस ली है। बालक को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय ने कहा:
“गुमशुदा मामलों में त्वरित कार्रवाई हमारी प्राथमिकता है। जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करती है।“
गौराबादशाहपुर पुलिस की इस सफलता की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।