बयालसी महाविद्यालय में प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों को लेकर बनी रणनीति

Share

जौनपुर, जलालपुर। बयालसी महाविद्यालय एवं बयालसी शैक्षणिक समिति की प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता सुजीत कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन सचिव चंदा सिंह की निगरानी में हुआ।

बैठक में संरक्षक डॉ. विजय प्रताप सिंह ने महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास को लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिए। उन्होंने समिति सदस्यों से समन्वय बनाकर कार्यों को गति देने की अपील की।

बैठक में उपाध्यक्ष महंत प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष सागर सिंह, संपरिक्षक मोहित यादव, अशोक सिंह, किरण यादव, दीपक सिंह सहित समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे।

इस दौरान सचिव चंदा सिंह ने कहा कि प्रबंधन समिति शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सहयोग से महाविद्यालय एवं समिति के विकास हेतु हरसंभव प्रयास करेगी। संस्थान की गरिमा बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई, जिन पर समिति के सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की। विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था और छात्रहित में आगामी कार्ययोजनाओं पर भी विमर्श किया गया।

प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, सचिव चंदा सिंह, सहायक सचिव सचिन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मोहित कुमार यादव, संपरिक्षक किरण यादव, सदस्य अशोक सिंह, बंसराज पांडेय, राम अवतार सिंह, मनोज कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, चंदन सिंह आदि शामिल रहे।

बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!