बच्चों या बड़ो में बोलने व सुनने की समस्या को देखते हुए खुला माँ बलिराजी स्पीच एण्ड हियरिंग सेन्टर

Share

जौनपुर। अब आपके शहर में पहली बार एक ऐसी संस्था खुल गई है जो बच्चों से लेकर बड़ों में बोलने की या इससे संबंधित कोई भी परेशानी होने पर उसके इलाज के लिए तथा वह शिशु जिनको खाना खाने या निगलने में परेशानी होने पर बेहतर उपचार किया जाएगा। इसके अलावा जिन बच्चों को बोलने मेंअटकने या कुछ उच्चारण करने में परेशानी, सुनने में परेशानी, हकलाना एवं आवाज से सम्बन्धित परेशानी व हल्के गूंगापन इत्यादि जैसी परेशानी के लिए माँ बलिराजी स्पीच एण्ड हियरिंग रिहैबिलिटेशन सेन्टर में कुशल चिकित्सक समेत सभी उपकरण मौजूद हैं।

जनपद के जिला अस्पताल निकट खुला माँ बलिराजी स्पीच एण्ड हियरिंग सेन्टर पर पहुचे नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ जी० लाल ने बताया कि इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि जन्म से पैदा हुए बच्चों में कम सुनने की समस्या और बोलने की परेशानी के लिए अब बच्चों के परिजनों को नहीं जाना पड़ेगा जिले से बाहर। वही उक्त सेंटर पर पहुचे बाल रोग विशेषज्ञ दीपक जायसवाल ने बताया कि जन्मजात कुछ विकलांग पैदा हुए बच्चों में दिमाग़ सम्बन्धित परेशानी से निजात पाने के लिए ऐसे सेंटरों पर इलाज व थेरेपी किया जाता है।

वही उक्त सेंटर पर उपस्थित मेडिकल कॉलेज की डॉ राजश्री यादव ने बताया कि इस प्रकार की समस्याओं को देखते हुए सरकार द्वारा अब हर जन्मजात बच्चों का ओई जाँच कराए जाने का निर्देश दिया गया है ताकि जन्म से बच्चों में सुनने की परेशानी को गौर करते हुए तत्काल चिकित्सक को दिखाकर ऐसे सेंटर पर पहुच कर उपचार कराए। वही डॉ राजश्री ने बताया कि यह बड़ी खुशी की बात है कि अब जौनपुर में यह सेंटर खुल गया है इससे अब किसी को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगा।

माँ बलिराजी सेंटर शुभारंभ पर पहुचे डॉ बृजेश कुमार कनौजिया ई०एन०टी०सर्जन, डॉ अनुराग साहू एम०एस०ई०एन०टी०, डॉ निधि श्रीवास्तव, डॉ शैलेष श्रीवास्तव, अरुण कुमार सिंह, सतीश सिंह संचालक सहित गणमान्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!