हौंसला बुलन्द बदमाश, समूह कर्मी से पैसों से भरा बैग छीनकर हुये फरार

Share

जौनपुर।चन्दवक थाना क्षेत्र के ग्राम सतमेसरा में मंगलवार को पूर्वान्ह लगभग साढ़े 10 बजे समूह कर्मी से रिकबरी के 8 हजार रूपये की लूट के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को समूहकर्मी राहुल गुप्ता ज़ब समूह के महिला सदस्यों से किश्त की रकम वसूलकर वापस समूह की हेड आफिस उज्जीवन बैंक शाखा चंदवक जा रहा था तभी सतमेसरा गाँव के प्राथमिक विद्यालय के पास पल्सर सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने असलहे से आतंकित करते हुये रूपये से भरा बैग राहुल गुप्ता से छीनकर चम्पत हो गये। मामले में पीड़ित समूहकर्मी ने पुलिस को तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले में एक को हिरासत में लेकर पूछताक्ष कर रही है। वहीं लूट के आरोपी अभी पुलिस के पहुंच से दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!