गला घोंटकर दंपति की हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए नहर में फेंका शव

Share

पूर्वांचल लाइफ जौनपुर

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

जौनपुर। खुटहन बिशुनपुर के मलूकपुर गांव में गत 5 जनवरी को खेत की सिंचाई करने गए दंपति की मौत का कारण अभी तक बगल के काश्तकारों द्वारा फसल की सुरक्षा के लिए विद्युत प्रवाहित नंगे तार की चपेट में आ जाने से मना जा रहा है। पुलिस आरोपित काश्तकारों के बयान को आधार मानकर अपहरण व हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना का पर्दाफाश भी कर दिया था। गुरुवार को पीएम रिपोर्ट आते ही घटना ने नया मोड़ ले लिया। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि दंपति की मौत करेंट से नहीं, गला घोंटने से हुई है।

गांव निवासी रामचरित्तर गौतम (58) अपनी पत्नी किस्मत्ती देवी (56) के साथ गत 5 जनवरी की भोर अपने घर से लगभग चार सौ मीटर दूर बंटाई पर लिए गए खेत की सिंचाई करने गए थे। जहां से संदिग्ध हाल में दोनों लापता हो गए। घटनास्थल पर उनकी साइकिल, चप्पल और फावड़ा पड़ा मिला था। घटना के दूसरे दिन मृतक की बेटी सरिता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि बगल के काश्तकार अकबरपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान कमलेश सिंह इनके भाई अखिलेश सिंह, सुनील सुनील सिंह व एक अन्य काश्तकार फसल की सुरक्षा के लिए नंगे तार की बाढ़ घेरें हैं। उससे सटा हुआ बंटाई का खेत होने के चलते वे रंजिश रखते थे।

उस दिन जब दोनों लोग खेत की सिंचाई उनके मेड़ की तरफ कर रहे थे तो उक्त लोगों ने नंगे तार मे विद्युत करेंट प्रवाहित करा दिया। जिसकी चपेट में आकर माता पिता की मौत हो गई। साक्ष्य छुपाने के लिए शव गायब कर दिया। इसी आरोप के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर काश्तकार कमलेश सिंह को हिरासत में ले लिया।पूछताछ में उन्होंने पुलिस को गुमराह करते हुए स्वीकार किया कि उनकी मौत बाढ़ के तार के करेंट की चपेट में आने से हुई थी। कानून से बचने के लिए दोनों शवों को वाहन में लाद लगभग आठ किमी दूर बासूपुर गांव के शारदा सहायक नहर में फेंक दिया था।

घटना के नौवें दिन 13 जनवरी को पुलिस ने पत्नी का शव तथा दूसरे दिन 14 को पति का भी शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया।पीएम रिपोर्ट में घटना में एक नया मोड़ आते ही प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि दंपति की मौत करेंट से नहीं गला घोंटकर उनकी हत्या की गई है। हालांकि पहले करेंट से मौत के बाद साक्ष्य छुपाने की बात पुलिस भले ही व्यवहारिक रुप से स्वीकार कर रही थी। लेकिन आरोपितों के खिलाफ अपहरण और हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया था।

तब लोगों में चर्चा थी कि मामला गैर इरादतन हत्या का होना चाहिए था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के खुलासे ने सबको अचंभित कर दिया।मामले में क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में गला दबाने से दंपति की मौत का खुलासा हुआ है। अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!