जनपद के कर्मचारियों के लिए होगा स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन
पूर्वांचल लाइफ/अश्वनी तिवारी
जौनपुर। बुधवार, 8 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डाॅ.दिनेश चंद्र ‘आईएएस’ से डायटिशियन प्रनीता सेठ ने शिष्टाचार भेंट की। प्रनीता सेठ ने जिलाधिकारी से वार्ता में कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यरत कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य संबंधित विषय पर एक कार्यशाला जनपद में आयोजित करना चाहती है। उक्त प्रकरण पर डीएम ने सकारात्मक आश्वासन दिया और कार्य की प्रशंसा की। इसी क्रम में साओल हर्ट सेंटर, नईगंज की निदेशिका प्रनीता सेठ ने नवागत पुलिस अधीक्षक, डा० कौस्तुभ ‘आईपीएस’ से शिष्टाचार भेंट की। प्रनीता सेठ ने कहा कि, पुलिस कर्मी ड्यूटी पर रहने के कारण अपने खानपान का ध्यान नहीं रख पाते जिसके वजह से वह हाई बीपी, शुगर, लीवर से संबंधित बीमारी, हाई कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड जैसे बीमारी के शिकार हो जाते हैं। कार्य के दबाव की वजह से तनाव ग्रस्त रहते हैं। जिसके कारण भविष्य में हार्ट से संबंधित बीमारी हो जाती है। जनपद के हमारे पुलिसकर्मियों में यह सब बीमारी न आने पाए इसके लिए स्वास्थ्य संबंधी विषय पर कार्यक्रम करना चाहते हैं जो पुलिस विभाग को स्वास्थ्य की एक सही दिशा दे सकें क्योंकि अगर पुलिस स्वस्थ है तो जौनपुरवासी सुरक्षित हैं।
इस अवसर पर सचिन सिंह, पत्रकार राहुल प्रजापति, कोमल यादव उपस्थित रहे।