चोरों का तांडव, पुलिस जुटी चोर की तलाश में
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही-मिर्जापुर सीमा पर स्थित टेढ़वा सहसेपुर हनुमान मंदिर पर से बीती रात चोरों ने एक किलो के चांदी का मुकुट पर हाथ साफ कर दिया। वहीं सीसीटीवी फुटेज में दो चोरों द्वारा मंदिर प्रांगण में 15 से 20 मिनट तक बैठ के पूजा पाठ किया गया। उसके बाद मौके का मुआयना करके किसी के न रहने पर हनुमान जी के सिर पर लगा मुकुट चुरा के ले जाते दिखाई दिया। मंदिर के पुजारी दीपक व अशोक दुबे द्वारा बताया गया कि प्रातः पूजा पाठ वह सिंगार करके घर गए थे। दोपहर में मंदिर का कपाट बंद करने गए तो देखा कि मुकुट नहीं था। हनुमान जी के माथे पर लगा मुकुट पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र के द्वारा चार वर्ष पूर्व भेट किया गया था। चोरी की सूचना टेढ़वा पुलिस चौकी पर दिया गया। चौकी इंचार्ज सुनील कुमार द्वारा बताया गया कि सूचना प्राप्त होते ही मौके का मुआयना किया गया सीसी टीवी फुटेज खंगाला गया। जिसमें पाया गया कि चोरों ने मंदिर में बैठकर 15 से 20 मिनट तक पहले पूजा पाठ किया। इसके बाद हनुमान जी का मुकुट उठाकर चले गए। सीसीटीवी के माध्यम से चोरों की फोटो निकाल कर खोजबीन किया जा रहा है। दो दिन के अंदर चोरों को पकड़ लिया जाएगा।