पूर्वांचल लाइफ/अमित तिवारी
जौनपुर। बीते दिनों पूर्वांचल के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट लिया है। हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के चलते तापमान में लगभग 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। इस बदलाव का असर बच्चों, बुजुर्गों और कामकाजी लोगों पर साफ नजर आ रहा है। दिनभर घर के अंदर दुबके रहने वाले लोगों के लिए आग ही एकमात्र सहारा बना हुआ है। बारिश से खेतों में नमी जरूर आई है, लेकिन ये किसानों की गेहूं की फसल के लिए पर्याप्त नहीं है। हालांकि, ठंड बढ़ाने में इस बारिश ने अहम भूमिका निभाई है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और अधिक ठंड पड़ने की संभावना जताई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस बीच, प्रशासन को रैन बसेरों में सुविधाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अस्पतालों के वार्डों में हीटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की भी जरूरत है, ताकि बाहर काम करने वाले लोगों को राहत मिल सके। आमजन से अपील है कि ठंड के प्रकोप से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें और सतर्क रहें।