जौनपुर। बदलापुर सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय बदलापुर की पूण्य तिथि के दिन महाविद्यालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह एवं प्राचार्य प्रो.सुनील प्रताप सिंह ने संस्थापक प्रबंधक के जीवन चरित्र पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अशोक सिंह,पूर्व प्राचार्य प्रो.ब्रजेन्द्र सिंह, प्रो.धीरेन्द्र कुमार पटेल, डॉ.ओम प्रकाश दुबे, डॉ.कर्मचन्द यादव, डॉ.विनय दुर्गेश, डॉ.तिलक सिंह यादव, डॉ.कुलदीप शुक्ला, कार्यालय अधीक्षक सुनील सिंह, लेखाकार ऋतुपर्ण सिंह, डॉ.रोहित सिंह, डॉ.संतोष सिंह, डॉ.महेन्द्र सिंह, डॉ.प्रवीण सिंह, मुमताज अंसारी, डॉ. तमन्ना नाज, राघवेन्द्र सिंह, प्रशान्त सिंह, शुभम् सिंह, विजय कुमार, राकेश, रामजीत सहित महाविद्यालय परिवार प्राध्यापक एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
संस्थापक प्रबंधक स्व.ठाकुर धर्मराज सिंह की पूण्य तिथि पर कार्यक्रम आयोजित
