एसपी के निर्देश पर कोतवाल ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, सैकड़ों वाहन का चालान

Share

पूर्वांचल लाइफ जौनपुर

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से पूरे जनपद में सघन वाहन चेकिंग चलाने की निर्देश दिए गए हैं। जिसको लेकर रविवार देर रात तक नगर कोतवाल मिथलेश मिश्र के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज सरायपोख्ता द्वारा अपने हमराहियों के साथ नगर के पॉलिटेक्निक चौराहा, ओलन्दगंज, रूहट्टा, बदलापुर पड़ाव, नईगंज आदि की क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों गाड़ियों के चालान काटे गए साथ ही डिग्गी और गाड़ियों के कागजात ड्राइविंग लाइसेंस की जांच पड़ताल भी किया। बाइक सवार लोगों को हेलमेट पहनने की शक्त हिदायत दिया।

इसी क्रम में केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार में क्षेत्राधिकार केराकत अजीत कुमार रजक के दिशा निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय मुफ्तीगंज पुलिस चौकी युगल किशोर राय ने मुफ्तीगंज से गुजर रहे सभी दो पहिया वाहनों को रोक कर वाहनों के कागजात, हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ गाड़ियाें के डिक्की खोलकर जांच की। हालांकि इस दौरान किसी भी वाहन में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।

वाहन चेकिंग का नेतृत्व कर रहे चौकी प्रभारी युगल किशोर राय ने बताया कि वाहनों की जांच में पाए जाने वाली त्रुटियों के अनुरूप चालान काटकर कुल 25 गाडी व एक वाहन चीज किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि वे हेलमेट, जूते पहन कर ही वाहन चलाएं तथा यातायात के नियमों का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं ताकि आए दिन होने वाले सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!