“पूर्वांचल लाईफ” रजनींश शुक्ला “अधिवक्ता”
जौनपुर। यमदग्नि ऋषि तपोभूमि के महंत राजनदास ने पुनः जौनपुर जिले का नाम यमदग्निपुरम करने का पूर्व विधायक से मिलकर उठाया आवाज। तपोभूमि जमदग्नि ऋषि के आश्रम के महंत राजन दास महाराज ने पूर्व विधायक दिनेश चौधरी से मिलकर यमदग्नीपुरम बनाने का प्रस्ताव रखा। पूर्व विधायक दिनेश चौधरी से महंत राजन दास का कहना है कि सर्की शासन में जो जोधा अकबर के नाम से जौनपुर हुआ उसका परिवर्तन किया जाए क्योंकि अब हिंदू राष्ट्र की तरफ हमारा देश अग्रसर है और महंत ने पूर्व विधायक से आग्रह किया कि जहां यह बात माननीय मुख्यमंत्री तक आपके द्वारा पहुचाई जा चुकी है। मुख्यमंत्री से मिलकर पुनः जिले का नाम बदला जाए। इसी के साथ-साथ यमदग्नी तपोभूमि का भी विकास सुनिश्चत भी करवाने की मांग रखी जाए, जिससे यमदग्नि पुरम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है यह पावन भूमि का इतिहास पुराना रहा है।