टाटा मोटर का इक्ट्रा पिकअप विजयोत्सव का आयोजन संपन्न

Share

पूर्वांचल लाइव/पंकज जायसवाल

जौनपुर। शाहगंज 12 दिसम्बर को टाटा मोटर् (आर ॰एल ऑटोमोबाइल्स) का टाटा इण्ट्रा विजन बड़े ही धूमधाम के साथ रामलीला मैदान में मनाया गया। इंट्रा पिकअप का प्रदर्शन व टेस्ट ड्राइव का संपन्न हुआ। कंपनी के अधिकारियों द्वारा इंट्रा पिकअप की खूबियों को ग्राहकों को बताया गया। उस मौके पर काफी संख्या में ट्रांसपोर्टर एवं ग्राहक कों ने समारोह में शिरकत किया। कंपनी के जी .एम. ने सभी को धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया। सभी ग्राहकों को उपहार भेंट किया गया। इस अवसर पर जी .एम.अजय हेमकर, टी.एस. एम.रवि राणा, टी.जी. एम. धनपाल जायसवाल, एन.एस.सी. संतोष गिरी एवं फाइनेंसर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!