पूर्वांचल लाइफ/अश्वनी तिवारी
लखनऊ। शनिवार, 30 नवंबर को एडीसीपी कमिश्नरेट, लखनऊ जितेन्द्र कुमार दुबे को कवयित्री वंदना कृति ‘मशाल होने तक’ ग़ज़ल संग्रह पुस्तक शोध छात्र अश्वनी कुमार ने भेंट किये। इसके बाद दिल्ली में कार्यरत 2014 बैच के आईएएस योगेश कुमार मिश्र को ओएनजीसी सेमिनार हाॅल लखनऊ विवि में सप्रेम भेंट किये और यहीं हिन्दी विभाग में कार्यरत प्रोफेसर राहुल पाण्डेय, नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. सीमा यादव , टैगोर लाइब्रेरी के प्रधान सहायक सीबी मिश्र को उक्त पुस्तक सप्रेम भेट किये।