गृह व ट्रॉजिट हास्टल के निर्माणाधीन आवासीय ब्लाक का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

Share

भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा निर्माणाधीन राजकीय अतिथि गृह पुरानी तहसील ज्ञानपुर व ट्रॉजिट हास्टल/आफिसर कालोनी के अन्दर निर्माणाधीन नये आवासीय ब्लाक का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय अतिथि गृह के नीव भराई कार्य का अवलोकन कर प्रयुक्त ईट की गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय काम बन्द पाये जाने पर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी द्वारा बताया गया कि आज सभी मजदूर ट्रॉजिट हास्टल में निर्माणाधीन आवासीय ब्लाक के छत ढ़लाई में लगे हुए है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिक मजदूर लगाते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी जैनू राम के साथ ट्रॉजिट हास्टल में निर्माणाधीन आवासीय ब्लाक का निरीक्षण करते हुए बीम आदि को ठीक करने का निर्देश के साथ ही मानक गुणवत्ता के साथ अविलम्ब पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि नया आवासीय ब्लाक पूर्ण हो जाने पर जनपदीय अधिकारियों को आवासीय सुविधा प्राप्त होगा, जिससे प्रशासनिक कार्यो में और अधिक गतिशीलता आयेगी। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी ने बताया कि दिसम्बर 2024 तक ट्रॉजिट हास्टल का कार्य पूर्ण हो जायेगा। राजकीय अतिथि गृह के पूर्ण होने का समय अगस्त 2025 है, जिसे और अधिक मजदूर लगाने हेतु ठेकेदार को निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!