आकस्मिक निधन पर सपरिवार में छाया मातम
बहन की आकस्मिक निधन का सूचना मिलते ही सपा नेता राजू पांडे सहित और लोगों का रो-रोकर बुरा हाल
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। थाना ऊंज क्षेत्र के अन्तर्गत पिलखुना गांव निवासी रोशनी मिश्रा का आकस्मिक निधन हो गया। ये कई दिनों से गोपीगंज के एक अस्पताल में भर्ती थी। जहां उनका उपचार चल रहा था लेकिन वहां के डाक्टरों ने रोशनी मिश्रा का तबीयत ज्यादा खराब होते देख इनको आनन फानन में वाराणसी बीएचयू को रेफर कर दिया। जहां इलाज चल रहा था कि उसी समय सभी परिवारजनों का रोशनी मिश्रा ने साथ छोड़ दिया। जहां रोशनी को देख डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी और भी परिजनों को मिलते ही लोगों में कोहराम मच गया।
आपको बताते चलें कि भदोही जिले के पिलखुना गांव निवासी प्रकाश मिश्रा की पत्नी रोशनी मिश्रा के आकस्मिक निधन पर पूरे गांव में मातम छा गया।
रोशनी मिश्रा के एक बेटा नारायण मिश्रा और दो बेटी पीहू व आन्या मिश्रा है। अपने गांव में ही रहकर पति प्रकाश मिश्रा खेती (कृषि) का काम करते हैं और परिवार का भरण पोषण करते हैं। इन्हीं के कंधों पर परिवार का जिम्मा अबतक बना रहा। पत्नी रोशनी के निधन पर फूट-फूट कर प्रकाश मिश्रा रोने व विलखने लगे हैं। रोशनी मिश्रा की आकस्मिक निधन का खबर सुनते ही समाजवादी पार्टी के नेता राजू पांडेय सहित सत्यम पांडेय, रोहित मिश्रा, गोलू पांडेय, अशोक मौके पर पहुंच गए और बहन को देखकर रोने-विलखने लगे।
मौत की जानकारी मिलते ही सपा नेता के मित्र सहित उनके परिजनों में भी कोहराम मच गया। दूसरी तरफ जिले भर के लोगों का जमावड़ा उनके आवास पर होने लगा।