लोहे के गेट में उतरा करंट, चपेट में आई मासूम, बेटी को बचाने में चली गई पिता की जान

Share

पूरेमुड़िया गांव में बिजली का करंट लोहे के गेट में उतरने से बड़ा हुआ हादसा

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही जिले की कोतवाली क्षेत्र के पूरेमुड़िया गांव में ससुराल आए दामाद की करंट से मौत हो गई। जबकि बचाने में पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मृतक जौनपुर जिले का रहने वाला है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। लोहे के गेट में विद्युत दौड़ने से यह हादसा हुआ है।
ज्ञानपुर कोतवाली इलाके के असनांव बाजार के पूरेमुड़िया गांव की गौतम बस्ती निवासी बहादुर गौतम के घर उनका दामाद अक्षय गौतम (35) आया हुआ था। अक्षय अपनी पत्नी रिंकी देवी, बेटी रौशनी (13) और बेटा रिषी उर्फ राजा (10) के साथ ससुराल में आए थे।
मंगलवार की रात में रोशनी बाल्टी में पानी लेकर मकान में लगे लोहे के गेट के समीप गुजर रही थी। तभी वह गेट में उतरे करंट की जद में आकर गिर गई। बचाने के लिए उसका पिता अक्षय गौतम पहुंचा तो वह गेट में चिपक गया। तभी साला अरविंद गौतम, साली पूनम गौतम, ससुर बहादुर गौतम व एक अन्य व्यक्ति अक्षय को बचाने पहुंचे तो वह भी करंट की चपेट में आ गए।
किसी तरह शोरगुल पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी को हटाया, लेकिन तब तक अक्षय की मौत हो गई। जबकि पांच घायल हैं। हादसे के बाद पूरेमुड़िया के गौतम बस्ती में हड़कंप मच गया। लोहे के गेट के बगल से गए विद्युत तार की वजह से यह हादसा हुआ है। गंभीर रूप से झुलसे एक युवक की हालत चिंताजनक बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!