जौनपुर/बदलापुर
निफा के स्थापना के रजत
जयंती वर्ष पर निफा उत्तर प्रदेश जौनपुर शाखा एवं ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के सहयोग से 16 से 22 सितंबर तक सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से गुरु सम्मान, पौधा रोपण एवं पौध संरक्षण संबंधित जागरूकता, झुग्गी, बस्तियों में बच्चों को पठन-पाठन संबंधित सामग्री वितरण, टीबी जागरूकता अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों को जागरुक कर प्रश्नोत्तरी के दौरान उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान निफा जौनपुर के अध्यक्ष कुमार अनुज सिंह, सचिव अमित कुमार सिंह एवं निफा उत्तर प्रदेश की संरक्षिका एवं ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की प्रमुख डॉ अंजू सिंह उपस्थित रही! डॉ अंजू सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की निफा के राष्ट्रीय सचिव प्रीतपाल सिंह “पन्नू” एवं उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दिलीप दुबे ने निफा सिल्वर जुबली वर्ष में 2500000 पौधा रोपण और 250000 रक्त यूनिट कलेक्शन और 2500000 बच्चों को मोटिवेट करने का लक्ष्य के बारे में बताया।