स्वर्ण व्यवसायी से लाखों रुपये का जेवरात लेकर फरार हुए नौकर समेत उसके दो अन्य साथी गिरफ्तार

Share

जौनपुर। सर्राफा कारोबारी का लाखों के जेवरात लेकर फरार रहें नौकर को कोतवाली पुलिस ने आखिर ढूंढ ही निकला और संपूर्ण जेवरात को बरामद कर लिया। पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 8 जुलाई रात्रि लगभग 8:30 बजे आदर्श कुमार बैंकर्स पुत्र अशोक कुमार बैंकर्स अपनी नौकर को ग्राहक को दिखाने के लिए सोने के जेवरात लाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल लेकर कोतवाली चौराहे पर स्थित अपनी दूसरी दुकान पर भेज दिया था। दुकान कमी अर्जुन यादव लगभग 25 लख रुपए का सोने के जेवर लेकर फरार हो गया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब अर्जुन नहीं लौटा तो दुकान स्वामी आदर्श कुमार बैंकर्स ने उसे फोन किया लेकिन उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ रहा। दो दिनों तक उसकी तलाश करने के बाद जब उसके घर वाले टाल मटोल करने लगे तब उन्होंने घटना के तीसरे दिन बाद इसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराया। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस सोने के जेवरात लेकर फरार नौकर की तलाश में जुड़ गई। कई बार पुलिस ने अर्जुन यादव के घर सिद्धिकपुर पर छापेमारी किया लेकिन इसका कहीं कोई पता नहीं चला। कोतवाली पुलिस ने इसको पकड़ने के लिए गोवा मुंबई हैदराबाद आदि कई स्थानों पर छापेमारी किया लेकिन या नहीं मिला। इसी बीच पुलिस ने सर्विलांस सेल से सहयोग लेकर इसके एक-एक पल की रिपोर्ट लेने लगी। पुलिस को आखिर सफलता मिल ही गई कि अभियुक्त अर्जुन यादव पुत्र अभय राज यादव अपने साथी अनिल कुमार यादव पुत्र लाल जी यादव निवासी नदिया पार थाना सरायख्वाजा के साथ इस समय भंडारी स्टेशन पर मौजूद है। जैसे ही यह सूचना मिली वैसे ही शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा अपने साथ प्रभारी निरीक्षक अपराध मोहम्मद आलम अंसारी निरीक्षक रामजन्म यादव प्रभारी स्क्वायड टीम प्रभारी और चौकी प्रभारी राज कॉलेज राम प्रकाश यादव हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह महिला कांस्टेबल ज्योति कुमारी आदि लोगों के साथ रात्रि लगभग 12:30 बजे भंडारी स्टेशन मल गोदाम रोड से गिरफ्तार कर लिया है। इनके साथ वीरेंद्र कुमार सेठ पुत्र स्वर्गीय रामधनी सेठ निवासी ताड़तला को भी गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार गौतम ने बताया कि सर्राफा कारोबारी का पूरा माल पुलिस टीम ने बरामद किया है। कुल जेवरात की अनुमानित कीमत लगभग 25 लख रुपए है। आगे उन्होंने यह भी बताया कि इसका खुलासा करने वाली पुलिस टीम ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी और पूरा माल बरामद करने में जो काम किया है वह सराहनीय है। पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा। सर्राफा कारोबारी को बुलाकर उसके माल की पहचान कराई गई वह अपने माल को अच्छी तरह से पहचान गया है। पुलिस ने पकड़े गए अर्जुन यादव पुत्र अभय राज यादव निवासी सिद्धिकपुर और उसके एक रिश्तेदार अनिल यादव पुत्र लाल जी यादव आपकी नदिया पार और वीरेंद्र कुमार सेठ पुत्र रामधनी सेठ का चलन न्यायालय भेज दिया है। आगे अपर पुलिस अधीक्षक नहीं यह भी बताया कि अभी विवेचना प्रकलित है जिसमें कुछ और लोगों के शामिल अभी विवेचना प्रकलित है जिसमें कुछ और लोगों के अभी विवेचना चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!