मौसम समाचार

Share

सुलतानपुर और आसपास 48 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज झांसी, कालपी और आसपास और आसपास 50 डिग्री सेल्सियस कभी भी तापमान पार हो जाएगा।

जौनपुर। शाहगंज, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी और आसपास 48 डिग्री सेल्सियस पार कर जाएगा सबसे गंभीर महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि क्या जौनपुर में तापमान 47 डिग्री के विकराल स्तर को पार करेगा। इसका उत्तर है बिल्कुल पार करेगा मंगलवार और बुधवार के दिन जौनपुर का तापमान 48 डिग्री के आसपास होने की संभावना है, जबकि इसी कालखंड में प्रयागराज कालपी आगरा झांसी बांदा में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच जाएगा। यही हाल बीकानेर, गंगानगर, अलवर, जैसलमेर, जोधपुर और आसपास रहेगा जबकि फलोदी चूरू और कुछ अन्य स्थानों में तापमान 51 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।

हमारे केंद्र के अनुसार इस प्राचीन गर्मी में अगर घर के बाहर कोई 5 मिनट तक जगह खड़ा रहेगा तो उसको लू लगना और भयानक स्थिति में पहुंच जाना बिल्कुल निश्चित है। इसके अलावा जम्मू, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, बंगाल, उड़ीसा और दक्षिणी पठार के अनेक भागों में तापमान 47 से 50 डिग्री सेल्सियस और फलोदी चुरु बीकानेर बाड़मेर जैसलमेर और मध्य भारत के कुछ हिस्सों उड़ीसा में यह तापमान सारे कीर्तिमानों को तोड़कर 51 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा।

इसलिए आने वाला एक सप्ताह बहुत ही विकराल भयानक हाहाकार मचाने वाला होगा। सारा देश आग की जलती हुई भट्टी बन जाएगा। पंखों से आग निकलने वाली हवा चलेगी सबसे चिंता जनक और डरावनी बात यह है कि इस कालखंड में बहुत तेज सूखी पछुवा हवाएं 30 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे के वेग से चलेंगे और इससे साफ लहर गर्मी और भी प्रचंड उग्र और विकराल हो जाएगी। और बाहर निकलने पर ऐसा लगेगा कि जैसे हम आगे की भट्टी में खड़े हैं। कुछ बहुत ही भयानक और डरावना देश से पैदा होगा, अगर किसी भी ईश्वर की कृपा नहीं हुई तो ऐसा रोक पाना किसी के लिए संभव नहीं होगा।

एसी कूलर जैसा दिखेगा और कूलर पंखे की तरह लगेगा कुल मिलाकर इस एक सप्ताह के लिए पूरी तरह तैयार रहे और मंगलवार बुधवार के दिन जौनपुर और आसपास के सभी जिलों के लोग पूरी सतर्कता बरतें क्योंकि इस दिन तापमान 47 से पर होकर 48 डिग्री के सदा कीर्तिमानी स्तर को छू सकता है मैं इतना ही कहूंगा कि मौसम विभाग इंटरनेट गूगल और उसे पर आधारित मीडिया वालों और उसके तथा कथित महान धुरंधर मौसम वैज्ञानिकों से सावधान रहे क्योंकि इनका तापमान कभी भी 44 डिग्री को पार नहीं करेगा क्योंकि जौनपुर का गूगल इंटरनेट इस हिसाब से अमेरिका यूरोप द्वारा सेट है कि यह कभी भी 44 डिग्री से अधिक तापमान नहीं दिखता है।

अपना खुद का तापमापी यंत्र रखकर देखो तब पता चलेगा की कमरे का तापमान इस समय 40 से 44 डिग्री बाहरी कमरे का तापमान 44 से 46 डिग्री और छत का तापमान 100 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक दिखा रहा है आने वाले सप्ताह में बंगाल उड़ीसा के कुछ भाग बंगाल की खाड़ी के तटीय भाग श्रीलंका से चेन्नई तक का समुद्री किनारा सिक्किम बांग्लादेश पूर्वोत्तर भारत और म्यांमार में मौसम बहुत ही भयानक चक्रवाती ठंडा रहेगा वहां प्रचंड मूसलाधार वर्षा बिजली की भयानक गलत चमक के साथ होगी और महा चक्रवात की हवाओं का वेग 150 किलोमीटर के आसपास पहुंच जाएगा जबकि बचे भारत में इस समय आग बरसती रहेगी हमारा अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान और विज्ञान अनुसंधान केंद्र हमेशा आपको शत प्रतिशत जानकारी बिल्कुल सही रूप में 47 वर्षों से देता चला आ रहा है जिसमें ज्ञान विज्ञान अंतरिक्ष खेल राजनीतिक आने वाले समय युद्ध से लेकर ब्रह्मांड की सभी जानकारी शामिल होती है और आप सभी करोड़ों लोगों ने इस पर पूरा विश्वास करके लाभ उठाया है इसलिए मीडिया अखबार टीवी गूगल इंटरनेट से अलग हटकर हम हमेशा आपको बिल्कुल सही सटीक भविष्यवाणी देते रहे हैं दे रहे हैं और देते रहेंगे इससे पूरे देश और विदेश के लोगों को अकल्पनीय लाभ होता रहा है और आगे भी होता रहेगा।

डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि और निर्देशक अलका शिप्रा वैष्णवी केंद्र जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!