राजस्थान के पहले अर्धशक्तिपीठ सप्तश्रृंगी माता मंदिर व इच्छापूर्ति बालाजी मंदिर का लोकार्पण
मुंबई के प्रसिद्ध समाजसेवी लक्ष्मणगढ़ में जन्मे भामाशाह काशी मुरारका ने आज अपने जन्मस्थली सीकर जिला लक्ष्मणगढ़ में निर्मित प्रदेश के पहले अर्धशक्तिपीठ सप्तश्रृंगी माता मंदिर व इच्छापूर्ति बालाजी मंदिर का लोकार्पण तथा प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा सोमवार को सीकर रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर में समारोहपूर्वक की । संत धर्मदास महाराज, ओंकारनाथ महाराज, महावीरजती महाराज एवं रोशननाथ महाराज के सान्निध्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता मंदिर निर्माण करवाने वाले सीबी मुरारका ट्रस्ट के ट्रस्टी भामाशाह काशीप्रसाद मुरारका ने की। कार्यक्रम में सांसद सुमेधानंद सरस्वती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम, प्रान्त प्रचारक बाबूलाल, प्रान्त कार्यवाह गेंदालाल, विद्या भारती संस्थान के प्रांत मंत्री शैलेन्द्र कुमार शर्मा, भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रीकुमार लखोटिया, चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ रामप्रसाद भडिय़ा, राजेश गुर्जर, भाजपा नेता हरिराम रणवा व नीमकाथाना एडीएम अनिल महला भी बतौर अतिथि उपस्थित थे। आरंभ में सीबी मुरारका चेरिटेबल ट्रस्ट के डॉ अनील काशी मुरारका, मनीष मुरारका, प्रेमप्रकाश मुरारका, विश्वनाथ मुरारका व सिद्धांत मुरारका, राजेन्द्र तुलस्यान, श्रीकांत मुरारका व जयप्रकाश सरावगी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक छगनलाल शास्त्री, विनोद बनाईवाला व दीपक जाजोदिया ने किया। समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों की ओर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गयी। इससे पहले विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अर्चना पुरोहित व संजना शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं की ओर से कलश यात्रा निकाली गई, जो मुरारका कटला से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होती हुई सीकर रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर पहुंची। नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थानों की ओर से विभिन्न झांकियों से सजी शोभायात्रा भी निकाली गई।
समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हमारी जड़ें सनातन संस्कृति में निहित है, अत: इसका प्रचार-प्रसार व संरक्षण करना आवश्यक है। वक्ताओं ने देश के सभी नागरिकों को अपने दायित्व, अनुशासन व कर्तव्यों का ज्ञान करने व पालना करने का भी आह्वान किया। भामाशाह काशीप्रसाद मुरारका ने अपनी जन्मभूमि लक्ष्मणगढ़ के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं सहित सभी क्षेत्रों के लिए मेरे से जो कुछ भी बन पड़ेगा वो मैं करूंगा। डॉ अनील काशी मुरारका ने सभी का आभार जताया। समारोह में अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष विमल चिरानिया, विप्र कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य पवन बुटोलिया, नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष ललित पुरोहित, भाजपा नगर अध्यक्ष मधु दायमा, भाजपा के जिलामंत्री गोपाल लाटा, हरलाल धायल, पवन गोयनका, वरिष्ठ पार्षद पवन वाल्मीकि, अमित जोशी, विष्णु शर्मा, अमित जोशी, मुरारीलाल महर्षि, पुरुषोत्तम मिश्रा, एडवोकेट रविन्द्र शर्मा, कमल सुरोलिया, अर्चना पुरोहित, अलका शर्मा, सुभाष जोशी, रामावतार व्यास, हरलाल धायल, रतन सिंह बगड़ी सहित क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। भामाशाह मुरारका की ओर से कस्बे में निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बसस्टेंड पर बसों का ठहराव न होने से संबंधित सोमवार को पत्रिका में प्रकाशित समाचार पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने स्वत: संज्ञान लिया। डॉ अनिल काशी मुरारका द्वारा इस ओर ध्यान आकृष्ट किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दु:खद है कि भामाशाह के इस योगदान का आमजन को लाभ नहीं मिल पा रहा है, साथ ही उन्होंने शीघ्र ही समस्या का जल्द ही समाधान करवाने की बात भी कही। लक्ष्मणगढ़ में पैदा हुए काशीप्रसाद मुरारका मुंबई के प्रख्यात समाजसेवी हैं।