जौनपुर। शाहगंज में बुधवार रात यातायात जागरूकता के लिए एक अनोखा प्रयास देखने को मिला। सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी के सदस्यों ने जेसीज चौक पर हेलमेट पहने हुए वाहन चालकों को रोककर फूल और उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही बगैर हेलमेट पहने वाहन चला रहे चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और यात्रा को सुरक्षित बनाने का प्रयास करने की अपील की। संस्था के अध्यक्ष राम अवतार अग्रहरि ने बताया कि रोजाना बड़ी संख्या में लोग हेलमेट न पहन कर दोपहिया वाहन चलाते वक्त दुर्घटनाग्रस्त होते हैं और उनकी असामयिक मृत्यु हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत हेलमेट पहनने वाले और यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को सम्मानित करने का कार्य किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय भी मौजूद रहे और वाहन चालकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हेलमेट जान बचाने का काम करती है इसलिए हर दोपहिया चालक को गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहनना चाहिए।कार्यक्रम संयोजक अनूप गुप्ता ने सभी का आभार जताया।कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष आशीष जायसवाल, सचिव वीरेंद्र जायसवाल, देवी प्रसाद चौरसिया, डॉ बालाजी राव, आशीष सोनी, संदीप यादव, आर्यन और आयुष आदि मौजूद रहे।
हेलमेट जान बचाने का करता है काम, हेलमेट पहन कर ही गाड़ी चलाएं – थाना प्रभारी शाहगंज
