राष्ट्रप्रेम के प्रति जागरूक और तकनीकी शिक्षा आवश्यक-अरुण सिंह

Share

अब्दुल अज़ीज अंसारी डिग्री कालेज में हुआ स्मार्ट फोन का वितरण

शाहगंज(जौनपुर)

आज के दौर में तकनीकी शिक्षा बहुत आवश्यक है और इसके साथ ही राष्ट्र प्रेम के प्रति जागरूक और राष्ट्रभक्ति भी।ताकि देश की उन्नति और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सके।

उक्त बातें सोमवार को क्षेत्र के मजडीहा स्थित अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कालेज में शासन द्वारा प्रदत्त स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि अरुण सिंह अध्यक्ष धर्म संस्कृति उत्तर प्रदेश ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कही।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रबन्धक श्रीमती कहकशां खान के कुल 189 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया।स्मार्ट फोन पाकर सभी के चेहरे खिल गए।
वहीं कालेज के सेक्रेटरी मिर्ज़ा अज़फ़र बेग ने छात्राओं और छात्रों से कहा की स्मार्ट फोन का अगर सही से इस्तेमाल किया जाए तो यह किसी वरदान से कम नही और अगर इसका गलत ढंग से उपयोग हुआ तो काफी नुकसान दायक भी हो सकता है ।
श्री बेग ने साइबर क्राइम से भी बचने और सावधान रहने की अपील की।

उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एनपी उपाधयाय,नोडल अधिकारी सलीम खान,डीएलएड प्राचार्य आमिर सिद्दीकी,आशीष अस्थाना, डाक्टर तसनीमा,मिर्जा अनवर बेग इंटर कालेज के प्रधानाचार्य नौशाद खान,प्रशांत श्रीवास्तव, मो. अतहर,डाक्टर उमर, नदीम, वसीम अहमद सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!