गुमशुदा व्यक्ति की तलाश, परिजनों में बढ़ी चिंता

Share

जौनपुर। ग्राम आसमानपट्टी, पोस्ट रामदयालगंज थाना लाइनबाज़ार निवासी विनोद अग्रहरि, उम्र लगभग 55 वर्ष, बीते 3 दिसंबर 2025 से लापता हैं। परिजनों के अनुसार विनोद अग्रहरि दोपहर लगभग 1 बजे साइकिल से बर्तन की फेरी करने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे।

गुमशुदा व्यक्ति की लम्बाई लगभग 5 फीट 3 इंच, रंग गोरा, और घटना के समय पैंट-शर्ट तथा ऊपर स्वेटर पहने हुए थे। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल सका है, जिससे परिवारजन बेहद चिंतित हैं।

यदि किसी व्यक्ति को विनोद अग्रहरि कहीं दिखाई दें या उनके संबंध में कोई जानकारी मिले, तो कृपया तुरंत नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सूचना दें—

मोबाइल नंबर:
6390232626
9628493174
9616404048
9506701777

परिवार ने आमजन से विनम्र अपील की है कि उनके बारे में प्राप्त किसी भी सूचना को साझा कर उनके घर पहुँचने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!