सेवा पखवाडे के तहत हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

Share

पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल ने की शिरकत

पूर्वांचल लाइफ जौनपुर

रानीवाडा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान सेवा पखवाडे के रूप में मना रही है। इस उपलक्ष में भाजपा मंडल बडगांव के मंडल अध्यक्ष बलवंत पुरोहित एवं उनकी टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडगांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल ने भी शिरकत की। रक्तदान शिविर में उपस्थित रक्तदाताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक देवल ने कहा कि आज हम सब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस को सेवा पखवाडे के रूप में मनाने के उद्देश्य से उपस्थित हुए है। मैं इस अवसर पर रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने रक्तदान करके बहुत ही पुण्य का काम किया है। आपका खून किसी की जान बचाने के काम आयेगा।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लिया है उसमें हम सभी भागीदार बन उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले। पूर्व विधायक देवल ने उपस्थित रक्तदाताओं से अपनेे देश में निर्मित स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल का आग्रह किया।

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रिडमलसिंह डाभी, बाबूलाल पुरोहित, महामंत्री छैलसिंह दहिया, रानीवाडा मंडल अध्यक्ष रमेश भाई ऑजणा, उपाध्यक्ष रमेश चौधरी अमरापुरा, अर्जुनसिंह सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!