जौनपुर शाहगंज!
सर्किल रेट में भारी बढ़ोतरी को लेकर अधिवक्ता संघ ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय के गेट पर धरना देकर पूरी तरह से कामकाज ठप कर दिया।
दरअसल, वित्तीय वर्ष 2025-26 की भूमि मूल्यांकन सूची में दरें बढ़ाए जाने का प्रस्ताव जारी हुआ था। अधिवक्ता समिति ने 27 अगस्त को ही इस पर लिखित आपत्ति दर्ज कराई थी, लेकिन प्रशासन ने आपत्तियों को दरकिनार कर बढ़े हुए सर्किल रेट लागू कर दिए।
जनता पर अतिरिक्त बोझ:
अधिवक्ताओं का कहना है कि नई दरों से जमीन-जायदाद की रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी, जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। विरोध के स्वर में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप-पंजीयक सुनील सिंह को सौंपा और पुराने सर्किल रेट बहाल करने की मांग की।
प्रशासन का रुख:
उप-पंजीयक सुनील सिंह ने कहा कि सरकार के निर्देश पर ही दरों में वृद्धि की गई है। जिले की सभी तहसीलों में यही रेट लागू किए गए हैं। आगे की कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुसार होगी।
नेतृत्व में जुटे अधिवक्ता:
धरना-प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भोलेन्द्र कुमार यादव, सुभाष चन्द्र यादव, डॉ. दुर्गा प्रसाद, वीरेंद्र कुमार यादव, विमलेश यादव, दीपक श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।