भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर हजारों भक्तों ने की आत्म संतुष्टि की अनुभूति
पूर्वांचल लाइफ पंकज जयसवाल
शाहगंज जौनपुर। नगर के हनुमान गढ़ी लक्ष्मी नारायण वाटिका में विगत 23 सितंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुए सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुक्रवार को विश्राम हुआ। वहीं शनिवार को पूर्णाहुति, रात्रि जागरण व विशाल भंडारे के साथ आठ दिवसीय वृहद आयोजन संपन्न हुआ। रात्रि जागरण में खाटू श्याम की चलायमान झांकी आकर्षण का केंद्र रही। प्रमुख जजमान मनीष अग्रहरि व दिनेश मोदनवाल रहे। आयोजक सुभाष यादव उर्फ चंदू रहे। भंडारे में हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
बताते चलें कि कि नगर के हनुमान गढ़ी सरकार लक्ष्मी नारायण वाटिका प्रांगड़ में चल रहे सप्त दिवसीय भागवत कथा के विश्राम चरण में अयोध्या के कथा व्यास अतुल कृष्ण ने श्रीकृष्ण सुदामा मिलन प्रसंग का मधुर व्याख्यान किया। मेरा नाम है सुदामा, मुझे श्याम से मिला दो, मुरझा रही हैं मेरे दिल की कली खिला दो,,, दीनों के बंधू, करुणा के संधू, लेकर नैनों में जल बिंदु आदि मधुर भजनों के साथ श्रीकृष्ण सुदामा की मित्रता और प्रेम का अद्भुत व्याख्यान देते हुए सभी से ऐसी ही निस्वार्थ मित्रता का आवरण करने का निवेदन किया। वहीं हरि अनंत हरि कथा अनंता जैसे मधुर भजनों के साथ भागवत कथा को विश्राम दिया। शनिवार को प्रातः हवन पूजन में सम्मिलित हो भारी संख्या में भक्तों ने पूर्णाहुति दी। शाम से ही विशाल भंडारे में प्रसाद वितरण शुरू हुआ। हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आत्मतृप्ती का अनुभूति की। स्थानीय कलाकारों द्वारा रात्रि जागरण में सुमधुर भजनों की सुंदर प्रस्तुति की गई। वहीं प्रांगण में खाटूश्याम की चलायमान झांकी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही। इस दौरान प्रभु के गगनभेदी जयकारों से नगर गुंजायमान हो उठा।
नगर के वस्त्र व्यवसाई कथा जजमान मनीष अग्रहरि ने सनातनियों में भक्तिभाव को जागृत रखने हेतु ऐसे आयोजनों की महत्वता बताई। वहीं स्थानीय आभूषण व्यवसाई व्यवसाई जजमान दिनेश मोदनवाल ने धर्मरक्षा हेतु धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़ कर सम्मिलित होने का नगरवासियों से आग्रह किया। भागवत कथा आयोजक ने सहयोगी कार्यकर्ताओं सहित सभी भक्तों और श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। रात्रि जागरण में मुख्य रूप से
चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी , प्रदीप जायसवाल, मनोज अग्रहरि, पूर्व चेयरमैन गीता जायसवाल, रामलीला समिति अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल, रामलीला समिति के युवा अध्यक्ष मनीष अग्रहरि, संस्कार भारती के अध्यक्ष रचित चौरसिया, धीरज पाटिल ,वेद प्रकाश जायसवाल, नीरज मिश्रा ,डॉ विपिन श्रीवास्तव, पत्रकार धनपाल जायसवाल ,कमलेश अग्रहरि सेना, राजीव गुप्ता, अरविंद अग्रहरि, गिरधारी लाल, वैजनाथ अग्रहरि, अश्विनी अग्रहरि, वासु अग्रहरि, रीतेश आर्या, राकेश अग्रहरि, मिथिलेश साहू, कैलाशनाथ जायसवाल, अमन अग्रहरि, रोहित यादव, अंबुज यादव, बैचू अग्रहरि, रौशन ,वैदेही सखी शक्ति समिति की अध्यक्ष नीतू मिश्रा ,राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की अध्यक्ष श्रीमती पंकज जयसवाल शाहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।