17 सितंबर से 6 अक्टूबर तक मंचित होगी ऐतिहासिक रामलीला
जौनपुर शाहगंज। नगर की ऐतिहासिक रामलीला और उससे जुड़े विशाल विजयादशमी व भरतमिलाप मेले की तैयारियों को लेकर शुक्रवार देर शाम रामलीला भवन में परंपरागत प्रशासनिक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव ने की, जबकि संचालन फिरतुराम यादव और आभार ज्ञापन समिति अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने किया।
बैठक में विधायक रमेश सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। समिति ने लीला मंचन, मेले और रामरथ नगर भ्रमण के दौरान होने वाली समस्याओं को सामने रखते हुए त्वरित समाधान की मांग की, जिस पर अधिकारियों ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का विस्तृत कैलेंडर
समिति अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष रामलीला 17 सितंबर से शुरू होकर 6 अक्टूबर तक चलेगी।
रात्रिकालीन मंचन :
17 से 21 सितंबर – गांधीनगर कलेक्टरगंज
22 से 24 सितंबर – नई आबादी
25 सितंबर से 1 अक्टूबर एवं 5-6 अक्टूबर – गांधीनगर कलेक्टरगंज
दिवसीय मंचन : 22 सितंबर से 1 अक्टूबर – पक्का पोखरा
रामरथ नगर भ्रमण : 23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक, चूड़ी मोहल्ला से प्रस्थान
विशेष आयोजन :
2 अक्टूबर – विशाल विजयादशमी मेला
3 अक्टूबर रात – ऐतिहासिक भरतमिलाप
बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दे
मेले के दौरान नगर में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित करने की मांग:
सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती,
जर्जर विद्युत पोल, तार व ट्रांसफार्मर बदलने और खुले ट्रांसफार्मरों की बैरिकेडिंग,
मुख्य मार्गों और मेले के रास्तों की गड्ढा-मुक्त मरम्मत व नालियों का ढकना,
जलभराव और कीचड़ की समस्या का समाधान, स्वच्छता और चुना छिड़काव,
मोबाइल शौचालय और चिकित्सा कैम्प की व्यवस्था।
विधायक रमेश सिंह ने रामलीला की ऐतिहासिकता और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में समिति के युवा अध्यक्ष मनीष अग्रहरि, महामंत्री अनिल अग्रहरि, एडवोकेट महेंद्र वर्मा, व्यवस्था प्रमुख कमलेश अग्रहरि, कोषाध्यक्ष वैभव अग्रहरि, मीडिया प्रमुख नीरज अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।