जौनपुर। 30 जून को जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई। वाराणसी से जोधपुर जाने वाली 14853 मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव दो टुकड़ों में बंटा हुआ पाया गया, जिसने मौके पर मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया।
घटना शाम लगभग 6:22 बजे घटी। जानकारी के अनुसार, शव जीआरपी थाना के सामने प्लेटफार्म पर पाया गया। हालांकि मौत के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका, लेकिन यह मामला संदिग्ध माना जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह दुर्घटना है, आत्महत्या है, या किसी प्रकार की साजिश। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों से पूछताछ जारी है, और स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना से जुड़े किसी भी सुराग के लिए जनता से सहयोग की अपील की है।
रेलवे प्रशासन ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए यात्री सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है। वहीं, इस घटना से यात्रियों में भय और असहजता का माहौल है।
स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं, जांच जारी।