जौनपुर। जिला चिकित्सालय जौनपुर में सी०टी० स्कैन मशीन की स्थापना का बहुप्रतीक्षित कार्य पूर्ण हो गया है। गिरीश चंद्र यादव (राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद द्वारा सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड के माध्यम से यह सुविधा प्रदान की गई है।
इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत स्थापित सी०टी० स्कैन मशीन का उद्घाटन मंत्री गिरीश चंद्र यादव के करकमलों द्वारा दिनांक 23 जून 2025, प्रातः 11:00 बजे किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के जनरल मैनेजर, समीर, नेटवर्क सेंट्रिक सिस्टम्स और सीएसआर विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
जनहित में एक कदम आगे
यह आधुनिक सी०टी० स्कैन मशीन जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे मरीजों को त्वरित एवं सटीक जांच सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे इलाज में सहूलियत होगी।
यह आयोजन जिले के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा।