दुर्गा पूजा को सुरक्षित, शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत दिशा-निर्देश

Share

भदोही जनपद में मां नवदुर्गा प्रतिमाओं की कुल संख्या-726

धनंजय राय ब्यूरो/ पूर्वांचल लाइव

भदोही। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि का त्यौहार आज से प्रारम्भ हो गया है। इस अवसर पर हिन्दू श्रद्धालुओं द्वारा अपने-अपने घरों में कलश की विधि-विधान के साथ स्थापना कर आदिशक्ति माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापना कर आराधना की जा रही है। नवरात्र के षष्टी, सप्तमी, अष्टमी व नवमी को जनपद में विभिन्न कस्बों में स्थित देवी मन्दिरों तथा दुर्गापूजा पण्डालों में मेला सा दृश्य हो जाता है।
कोट्स

डीएम और एसपी का सख्त निर्देश पूजा पंडालों पर रखी जाए कड़ी नजर

भदोही। नवरात्रि/दुर्गापूजा के अवसर पर परम्परागत रूप से बनाये जाने वाले नवदुर्गा प्रतिमा पण्डाल के बनाये जाने से पूर्व आयोजकों द्वारा प्रत्येक दशा में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त की जाय। अनुमति हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि आयोजकों के अनुमतिपत्र को त्वरित आख्या दें। नवदुर्गा प्रतिमा पण्डाल बनाये जाने के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग/अन्य मार्ग को अवरूद्ध कर आवागमन बाधित नहीं किया जायेगा। दुर्गापूजा पण्डाल में प्रवेश एवं निकास द्वार अलग-अलग एवं चौड़ा बनाया जायेगा। पण्डाल में पर्याप्त जगह रखी जाएगी ताकि आकस्मिकता एवं भगदड़ की स्थिति में दर्शनार्थियों को सुचारू रूप से बाहर निकाला जा सके।
नवदुर्गा प्रतिमा पण्डाल के बनाये जाने में किसी भी ज्वलनशील पदार्थ (फाइबर, थर्माकोल, तीब्र ज्वलनशील कपड़ा, ज्वलनशील चमकीली पन्नियाँ, ज्वलनशील सामियाना/तम्बू, ज्वनशील सजावटी कपड़े, बहुत ज्यादा गर्मी करने वाले हाईलोजन लाइट आदि) का प्रयोग नहीं किया जायेगा। पण्डाल में केवल सूती कपड़ों का प्रयोग किया जायेगा ।दुर्गापूजा पण्डाल के अन्दर बिजली के नंगे/कटे/टूटे तार का प्रयोग नहीं किया जायेगा। तार के जोड़ों पर टेप लगाया जायेगा। आग से बचाव के लिए नवदुर्गा पूजा पण्डाल के पीछे पानी एवं रेत पर्याप्त मात्रा में रखवाया जायेगा। दुर्गापूजा पण्डाल में पूजा सामग्री प्रतिमा एवं पण्डाल में लगे कपड़ों से दूर सुरक्षित स्थल पर रखी जायेगी। दुर्गापूजा पण्डाल में सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायेंगे। पण्डाल की सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरों की मानीटरिंग हेतु वालेण्टियर नियुक्त किया जायेगा, जो शिफ्टवार 24 घण्टे मौजूद रहेंगे। दुर्गापण्डाल में एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकलने के दौरान डीजे की आवाज निर्धारित क्षमता से अधिक न रखें। डीजे पर कोई अश्लील, भड़काऊ, किसी धर्म, राजनैतिक व्यक्ति अथवा दल के विरूद्ध कोई गाना/आडियो नहीं बजाया जायेगा। प्रतिमा विसर्जन के दौरान कई आयोजकों द्वारा वाहन की क्षमता से भी बहुत बड़े-बड़े डीजे लगाते हैं, जिससे न केवल मार्ग अवरूद्ध होता है बल्कि बिजली के खम्भे, ओवरहेड विद्युत तारों से टकराने, अनियंत्रित होकर पलटने जैसी दुर्घटनाओं की सम्भावना बनी रहती है। अतः पिकअप वाहन में उसकी चौड़ाई एवं उचाई तक हीं डीजे लगाया जायेगा। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निर्धारित एवं परम्परागत मार्ग से निकाला जायेगा। सभी आयोजकगण भव्यता तथा परम्परागत रूप से त्योहार मनाएं एवं आमजनमानस की सुविधाओं व सुरक्षा को ध्यान रखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन के साथ संवाद और सहयोग करें।

कोट्स

जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थापित की जा रही मां दुर्गा प्रतिमाओं का विवरण-

1.ज्ञानपुर-52
2.गोपीगंज-97
3.कोईरौना-45
4.ऊंज-40
5.भदोही-171
6.सुरियावां-119
7.दुर्गागंज-38
8.औराई-81
9.चौरी-83 कुल योग-726 है।
नवदुर्गा पूजा पंडाल के बने समितियों पर भी पुलिस मोहकमा को कड़ी नजर रखने की भी सख्त हिदायत दी है ताकि समिति द्वारा लापरवाही पर हुई अप्रिय घटना में बक्सा नहीं जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!