जल निगम के ठेकेदारों की मनमानी, घरों से दूर दे रहें नलके का कनेक्शन

Share


जौनपुर ब्यूरो || केराकत के ग्रामसभा थानागद्दी सहित जनपद के विभिन्न गाँवों को, सकरे रास्तो और गलियों को जेसीबी से बेतरतीब खोद कर बिगाड़ा जल निगम के ठेकेदारों नें और अब जल निगम के ये गैर जिम्मेदार ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतर आए है। थानागद्दी ग्रामसभा में कई मौजो में घरों में वाटर कनेक्शन देने के नाम पर मनमानी और गाँवो में लोगो से झड़प कर रहें और घरों से बेहद दूर नल का कनेक्शन देकर खानापूर्ति कर रहें। कही नलके बीच रास्ते में लगा रहें तो कही कही तो सड़क के किनारे ही लगा कर सरकार के हर घर जल मिशन अभियान को मटियामेट कर रहें। इनकी वजह से असुविधा हो रहीं और सरदर्द बनने जा रहा जल निगम ना कोई शिकायत ले रहा ना इन ठेकेदारो और इनके कर्मचारियों पर शिकायत के बाद कार्यवाही कर रहा। आपको बता दे की मिली जानकारी के अनुसार केराकत विकास खंड के थानागद्दी ग्रामसभा में इन दिनों जल निगम के नलकों का कनेक्शन दिया जा रहा। यह कनेक्शन बड़ी बड़ी वाटर पाइपो के पास ही दिया जा रहा वही जिनका घर दूर है उन्हें कनेक्शन ही नहीं दिया जा रहा। आधार कार्ड लेने के बाद कनेक्शन देने का कार्य कर्मचारी और प्लंबर कर रहें और बोल रहें दस फूट से ऊपर की व्यवस्था नहीं दे सकते। ऐसे में कई ग्रामीण कनेक्शन से वंचित रह गए वही कनेक्शन देने के नाम पर मनमाने जगह नलके की फिटिंग करके जल निगम के ठेकेदार खानापूर्ति कर रहें। उक्त मामले को संज्ञान में लेकर ग्रामीणों नें उपजिलाधिकारी को शिकायत ज्ञापन देने की बात कही है। मामले में ज़ब ठेकेदार से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो फोन नहीं उठा। ज़ब उक्त प्रकरण में प्लम्बरिंग का कार्य कर रहें मजदूरों से पूछा गया तो उन्होंने कहा ठेकेदार साहब नें कम से कम दूरी तक ही नलका का पाईप फिट करने को बोले है इसलिए इस तरह फिटिंग की जा रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!