प्रतिबंधित चायनीज मांझा के जागरूकता के लिए एक बैठक सम्पन्न हुई – विवेक सिंह

Share

जौनपुर। नगर कोतवाली थाना प्रांगण में नगर मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी, नगर क्षेत्राधिकारी देवेश सिंह, शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा की उपस्थिति एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व में पतंग व्यवसायियों के साथ प्रतिबंधित चायनीज मांझा के जागरूकता के लिए एक बैठक हुई। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट ने व्यापारियों को बताया कि चाइनीज मांझा पूरी तरह से प्रतिबंधित है, इसको खरीदना व बेचना सख्त मना है यह केवल जौनपुर ही नहीं पूरे भारत में प्रतिबंधित हैं, नगर क्षेत्राधिकारी एवं शहर कोतवाल ने बताया कि यदि कोई व्यापारी चोरी छिपे चायनीज मांझा का व्यापार कर रहा है, तो पुलिस को सूचित करें, उसके खिलाफ सख़्त कार्यवाही होगी, और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि सभी पतंग व्यापारी नैतिकता एवं शासन के मंशा के अनुरूप अपना व्यापार करें, जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि सभी पतंग व्यवसायी निष्ठा के साथ अपना व्यापार करने के लिए कृत संकल्पित है। अतः व्यापारियों को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित न किया जाए और उन्होंने यह घोषणा भी कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सभी पतंग व्यापारियों को एवं आम जनमानस को प्रतिबंधित चायनीज मांझे के लिए शहर में माइक एवं पोस्टर बैनर से जागरूक किया जाएगा। इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह रिंकू एवं नगर अध्यक्ष सर्वेश जायसवाल ने संयुक्त रूप से बैठक में कहा कि जो भी पतंग व्यापारी प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का व्यापार करेगा उसका भारतीय उद्योग व्यापार मंडल किसी भी प्रकार का सहयोग एवं समर्थन नहीं करेगा। बैठक में जिला संगठन मंत्री मनीष देव, युवा नगर अध्यक्ष अमित जायसवाल एवं युवा नगर महामंत्री योगेश साहू ने कहां कि चायनीज मांझा का व्यापार एवं उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी है, जैसा कि हम सभी जानते हैं पिछले दिनों नगर में कई अप्रिय घटनाएं घट चुकी हैं, हम सभी को इसको लेकर एक मुहिम चलाने की आवश्यकता है। सभी पतंग व्यापारियों ने जिला प्रशासन के समक्ष यह संकल्प लिया कि हम किसी भी तरीके से चायनीज मांझा एवं प्रतिबंधित सामान की खरीद बिक्री नहीं करेंगे। इस बैठक में मो. सिराज, गुलाब पतंग वाले, संजय साहू, पप्पू, रुपेश, मोना, पंकज जायसवाल, दुलारे मंसूरी, समीउल्लाह, अरशद, इश्तियाक अहमद, मौलाना शाहिद, सलीम मंसूरी, पंकज रूहट्टा तारीख सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!