“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंजा इलाका – लौह पुरुष के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
संवाददाता – वेद प्रकाश शुक्ला, पूर्वांचल लाइफ
बरसठी (जौनपुर)।
भारत के लौह पुरुष और प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को बरसठी पुलिस द्वारा राष्ट्रीय एकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ थाना परिसर से हुआ, जहाँ थाना प्रभारी देवानंद रजक के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों, स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने एकता एवं अखंडता का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद थाना प्रभारी ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
रैली थाना परिसर से मियां के चक होते हुए निगोह तक निकाली गई। स्कूली बच्चे हाथों में तख्तियाँ लिए जोशपूर्ण नारे लगाते चल रहे थे —
“एक भारत, श्रेष्ठ भारत”,
“हम सब एक हैं”,
“सरदार पटेल अमर रहें”,
“देश की एकता ही हमारी पहचान है।”
रास्ते भर लोगों ने रैली का स्वागत किया और सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया।
थाना प्रभारी देवानंद रजक ने कहा –
“सरदार पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और निस्वार्थ भावना से 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर देश की राजनीतिक एकता की नींव रखी। यह कार्य भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। उनके आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।”
उन्होंने आगे कहा कि ब्रिटिश शासनकाल के अन्यायपूर्ण कानूनों को समाप्त कर देश को स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर करने वाले पटेल, आज भी भारत की एकता के प्रतीक बने हुए हैं। “हमें पटेल जी की तरह दृढ़ संकल्प और निष्ठा से सामाजिक सौहार्द, भाईचारा और न्यायपूर्ण व्यवस्था को मजबूत करना होगा,” – उन्होंने जोड़ा।
रैली में थाना स्टाफ, शिक्षकगण, ग्रामीणों और सैकड़ों स्कूली बच्चों की उपस्थिति रही। पूरे मार्ग पर “भारत माता की जय” और “सरदार पटेल अमर रहें” के नारों से वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को बनाए रखने का संकल्प लिया।
