संवाददाता निशांत सिंह
जौनपुर (बरसठी)।
राष्ट्रीय स्वाभिमान और ग्राम गौरव की नई मिसाल कायम करते हुए बरसठी क्षेत्र के ग्रामसभा बनकट, मौजा डीह (पोस्ट कारो) में रविवार को एक ऐतिहासिक सर्वजन बैठक आयोजित हुई। गांव के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि मां दुर्गा मंदिर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर वीरता और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक महाराणा प्रताप की 21 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ कि प्रतिमा की स्थापना पूरी तरह ग्रामवासियों के सहयोग से की जाएगी – न सरकारी फंड, न बाहरी सहायता। इस अवसर पर सभी ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर इस ऐतिहासिक संकल्प को अपना समर्थन दिया।
शिलान्यास के दौरान “जय महाराणा प्रताप”, “भारत माता की जय” और “गांव का गौरव अमर रहे” के गगनभेदी जयघोषों से पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति से गूंज उठा। ग्रामीणों ने कहा कि यह प्रतिमा न केवल गांव की पहचान बनेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को वीरता, आत्मसम्मान और त्याग का संदेश देगी।
ग्रामसभा ने यह भी निर्णय लिया कि इस परियोजना से संबंधित संपूर्ण सूचना मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी जौनपुर, एवं उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं को दो दिनों के भीतर भेजी जाएगी, ताकि प्रशासनिक स्वीकृति और सहयोग औपचारिक रूप से प्राप्त किया जा सके।
स्थानीय युवा एवं बुजुर्गों ने इस निर्णय को “गांव के स्वाभिमान और एकता का प्रतीक” बताया। गांव में उत्सव जैसा माहौल है – हर किसी के चेहरे पर गर्व और उल्लास झलक रहा है। “महाराणा प्रताप सिर्फ इतिहास नहीं, आत्मसम्मान की प्रेरणा हैं — उनकी प्रतिमा गांव के हर युवक को याद दिलाएगी कि स्वाभिमान से बड़ा कोई धर्म नहीं।”
- एक ग्रामीण ने भावुक होकर कहा।