सनातन राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने ‘तरुणमित्र’ संपादक स्वतंत्र कुमार “मंटू” का किया अभिनंदन
‘तरुणमित्र’ संपादक स्वतंत्र कुमार ने कहा – पत्रकारिता समाज का दर्पण, मलाड कार्यालय में ‘तरुणमित्र’ संपादक स्वतंत्र कुमार “मंटू” का का सम्मान
मलाड कार्यालय में सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने किया संपादक तरुणमित्र का भव्य स्वागत
सामाजिक पत्रकारिता को सशक्त बनाने पर हुई सार्थक चर्चा
मुंबई। सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह ने मलाड स्थित कार्यालय में तरुणमित्र संपादक का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर ‘तरुणमित्र’ के संपादक स्वतंत्र कुमार तथा मुंबई ब्यूरो प्रमुख हंसराज कनौजिया को अयोध्या हनुमान गढ़ी भगवान का चित्र भेंट कर अभिनंदन किया।
बैठक के दौरान सामाजिक पत्रकारिता से जुड़े विविध विषयों पर विस्तृत और सार्थक चर्चा हुई। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने तथा जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देने की दिशा में अपने विचार साझा किए।
सुरजीत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि- “पत्रकारिता समाज का दर्पण है, और जब यह जनसरोकारों से जुड़ती है तो राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी शक्ति बन जाती है।”
वहीं, संपादक स्वतंत्र कुमार ने कहा कि- “तरुणमित्र सदैव जनपक्षीय पत्रकारिता के प्रति समर्पित रहा है और ऐसे विमर्श समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वातावरण सौहार्दपूर्ण एवं प्रेरणादायक रहा।