नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन;

Share

महाराष्ट्र को मिला देश का सबसे आधुनिक हवाई अड्डा

मुंबई-पुणे के यात्रियों को बड़ी राहत, एशिया का सबसे बड़ा कनेक्टिविटी हब बनेगा NMI Airport

तरुणमित्र – सनी पांडेय, नवी मुंबई।
देश के विमानन इतिहास में बुधवार का दिन स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Navi Mumbai International Airport – NMIA) के टर्मिनल-1 का भव्य उद्घाटन किया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार, केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल और उद्योगपति गौतम अदानी सहित अनेक गणमान्य इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।
करीब 28 साल पुराने सपने को आखिरकार साकार रूप मिला, जिससे मुंबई महानगर और आसपास के यात्रियों को भारी राहत मिलने जा रही है।

पीएम मोदी बोले — मुंबई को मिला “दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट”, बनेगा एशिया का कनेक्टिविटी हब

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुंबई का लंबा इंतज़ार आज खत्म हुआ। यह हवाई अड्डा भारत की नई उड़ान का प्रतीक है और एशिया के सबसे बड़े कनेक्टिविटी हब के रूप में उभरेगा।”

प्रधानमंत्री ने बताया कि 2014 तक देश में जहां सिर्फ 74 हवाई अड्डे थे, वहीं अब यह संख्या 160 के पार पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि मुंबई को अब भूमिगत मेट्रो की सुविधा भी मिल गई है, जिससे यात्रियों का समय बचेगा और सफर और सुगम होगा।
साथ ही उन्होंने महाविकास अघाड़ी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “पिछली सरकारों की लापरवाही ने विकास परियोजनाओं में अड़चनें डालीं और देश को हजारों करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा।”

एकनाथ शिंदे ने कहा — “मोदी का हाथ लगता है तो वह सोना बन जाता है”

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा,
“प्रधानमंत्री मोदी देने वाले हैं, लूटने वाले नहीं। कांग्रेस का करप्शन फर्स्ट, और मोदी का नेशन फर्स्ट — यही असली अंतर है।”

उन्होंने आगे कहा कि “महाविकास अघाड़ी ने परियोजनाओं में स्पीड ब्रेकर लगाए थे, लेकिन हमने 2022 में उन्हें उखाड़ फेंका।”
शिंदे ने विश्वास जताया कि “जल्द ही लंदनवासी अपने हीथ्रो एयरपोर्ट की तुलना नवी मुंबई से करेंगे।”

सीएम फडणवीस की बड़ी घोषणा — “अब आएगी चौथी मुंबई”

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस दिन को “स्वप्नपूर्ति का दिन” बताया।
उन्होंने कहा कि नवी मुंबई एयरपोर्ट “नए भारत का प्रतीक” है और यह अकेले महाराष्ट्र के GDP में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी का कारक बनेगा।

फडणवीस ने बताया कि “प्रधानमंत्री मोदी की एक बैठक के बाद, जो 8 NOC दस सालों से अटकी थीं, वे सिर्फ 15 दिनों में मंजूर हुईं।”
उन्होंने घोषणा की कि नवी मुंबई एयरपोर्ट के पास “तीसरी मुंबई” विकसित की जाएगी, जबकि वडवाण पोर्ट के पास देश का पहला ऑफशोर एयरपोर्ट ‘चौथी मुंबई’ के रूप में बनाया जाएगा।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खासियतें एक नजर में

बिंदु विवरण:

नाम नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA)
पहला चरण टर्मिनल-1 का उद्घाटन
लागत ₹19,650 करोड़ (अनुमानित)
उड़ान सेवा शुरू नवंबर मध्य से संभावित
वार्षिक क्षमता (प्रथम चरण) 2 करोड़ यात्री
पूर्ण क्षमता 9 करोड़ यात्री प्रति वर्ष
कनेक्टिविटी अटल सेतु, सायन-पनवेल रोड, मुंबई-पुणे हाइवे, मेट्रो, हार्बर लोकल, वॉटर टैक्सी
भविष्य अगले 5–7 वर्षों में यह बनेगा ‘महामुंबई का मुख्य एयरपोर्ट’

समापन टिप्पणी:

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन केवल एक इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजना की शुरुआत नहीं, बल्कि भारत के विकास, दक्षता और आत्मनिर्भरता के नए युग की उड़ान है।
मुंबई-पुणे और कोंकण क्षेत्र के यात्रियों के लिए यह सुविधा एक नई उम्मीद और भारत की उभरती हुई वैश्विक पहचान का प्रतीक बनकर सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!