जौनपुर। डिफेंस काउंसिल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा 11 जून 2024 को 28 महीनों से जेल में बंद अनुज सिंह के मामले को निस्तारित करा दिया गया अत्यंत प्राचीन यह मुकदमा 2013 से विचाराधीन था मुकदमा अपराध संख्या 93 सन 2013 सत्र परीक्षण संख्या 40 सन 2013 थाना सिकरारा जनपद जौनपुर में यह मुकदमा माननीय अपर सत्र एवं जिला जज प्रथम जौनपुर श्री अनिल कुमार यादव के यहां विचाराधीन था जिन्होंने प्रस्तुत मामले में जेल में बिताई गई अवधि और 1500 रुपए का जुर्माना की सजा किया और जुर्माना जमा करने पर अभियुक्त अनुज सिंह को रिहा करने का आदेश दिया इस मुकदमे में के लीगल डिफेंस काउंसिल अनिल कुमार सिंह डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल अनुराग चौधरी एवं प्रकाश तिवारी ने मामले की प्रभावी प्रभावी पैरवी करते हुए किया 1 महीने के अंदर ही जौनपुर के डिफेंस काउंसिल द्वारा अनेक मामलों में प्रभावी पर कार्यवाही की गई इस वाद के निस्तारण में माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाणी रंजन अग्रवाल एवं सचिव अतिरिक्त जिला जज प्रशांत कुमार सिंह का निर्देशन एवं देखरेख अत्यंत महत्वपूर्ण रहा ज्ञात हो की जौनपुर में अभी लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने 11 मई से ही काम करना शुरू किया है।
Related Posts
जौनपुर में दिखेगी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की भव्यता
- AdminMS
- January 12, 2024
- 0
प्रयागराज से लौट रहा शख्स, विद्युत पोल की चपेट में आया, हुई मौत
- AdminMS
- September 30, 2024
- 0