“पूर्वांचल लाईफ” चंदवक-संवाददाता “राजू यादव”
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 233 वाराणसी आजमगढ़ मार्ग अहिरौली गाँव निकट एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गिट्टी से लदा ट्रैक्टर ट्राली खाई में जा पलटा। उक्त घटना में गलीमत रही कि ट्रेक्टर चालक बाल-बाल बच गया। वही एक दिन पूर्व गुरुवार को अंगूर से भरी ट्रक जो नासिक से नेपाल को जा रही थी, चंदवक पुल के निकट पलटने से लाखों का अंगूर क्षतिग्रस्त हो गया। देखा जाए तो दानगंज से कनौरा तक 15 किलोमीटर की दूरी पर सड़क के किनारे पटरी ना होने के कारण आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहा है। वही क्षेत्रीय जनता जानना चाह रही है कि आए दिन होने वाली दुर्घटना में हादसें में शिकार होकर जान गंवाने व लाखों का हुए नुकसान का कौन है जिम्मेदार?
बताया जा रहा हैं कि क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है कि संबंधित विभाग के जिम्मेदारों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि एन एच 233 मार्ग पर सड़क किनारे दो पहिया वाहन चालकों एवं साइकिल सवार लोगों के लिए पटरी होना अति आवश्यक था जिसके कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से छुटकारा मिल सके। आखिर इन दुर्घटनाओं का कौन है जिम्मेदार?