गणेश वंदना में पीहू खरे को मिला पहला स्थान, पूर्व सांसद और कुलपति ने किया सम्मानित

Share

जौनपुर। नगर के वी.आर.पी. इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे तीन दिवसीय पूर्वांचल युवा महोत्सव का रविवार को शानदार समापन हुआ। समापन दिवस पर युवा प्रतिभाओं ने अपने कला-प्रदर्शन से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वी.बी.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह तथा विशेष अतिथि वाराणसी के पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा एवं बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा रहे। अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

गणेश वंदना प्रतियोगिता में पीहू खरे ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महोत्सव की शान बढ़ाई, जिन्हें कुलपति प्रो. वंदना सिंह व डॉ. राजेश मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। गायन प्रतियोगिता में सृष्टि सिंह, मेहंदी में सबरी निशा, हस्तकला में निखिल, नृत्य में वत्सला, और ड्राइंग-पेंटिंग में नवीन विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं अनुज सोनकर, सजल यादव, सेजल ठाकुर, रविंद्र सिंह, ज्योति, वंदना दुबे और प्रियम त्रिपाठी की प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूब सराहना बटोरी।

समापन समारोह में बोलते हुए कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा – “ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने और जिले का नाम रोशन करने का अवसर देते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन युवाओं को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।”
पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि “पूर्वांचल युवा महोत्सव प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच देने का गर्वपूर्ण प्रयास है।”
वहीं विधायक रमेश मिश्रा ने बताया कि इस मंच से अब तक दर्जनों कलाकार राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं।

महोत्सव के आयोजन अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने अतिथियों व प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “पूर्वांचल की युवा ऊर्जा और सांस्कृतिक धरोहर को एक मंच पर लाना ही इस महोत्सव का उद्देश्य है।”

मुख्य आकर्षण:

गणेश वंदना में पीहू खरे प्रथम
गायन में सृष्टि सिंह
मेहंदी में सबरी निशा
हस्तकला में निखिल
नृत्य में वत्सला
ड्राइंग पेंटिंग में नवीन विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!