जरूरतमंदों में वितरित किए 50 पैकेट खाद्यान्न, बच्चों के चेहरों पर खिला आनंद
पूर्वांचल लाइफ पंकज जयसवाल
शाहगंज (जौनपुर):
“मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है” इस भावना को साकार करते हुए लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने दीपावली पर जरूरतमंद परिवारों में खाद्यान्न सामग्री वितरित कर समाजसेवा की मिसाल पेश की। क्लब के अध्यक्ष लायन अरुण पांडे के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 50 पैकेट खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया। प्रत्येक पैकेट में लाई, चूड़ा, गट्टा, रेवड़ी और मिष्ठान जैसे त्योहार विशेष खाद्य पदार्थ शामिल थे। दीपावली के उपहार पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी की जो चमक आई, उसने उपस्थित सभी लोगों को भावुक कर दिया।
सहयोग की मिसाल बनी टीम, दीपावली पर बिखरी मानवता की रोशनी
इस सामाजिक पहल में कई गणमान्य सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन मनीष अग्रहरि, पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, सह सचिव मनोज पांडे, सह कोषाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, लियो क्लब के संस्थापक अध्यक्ष शशांक गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक दीपक सिंह, लियो चन्दन अग्रहरि सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि समाज के हर वर्ग तक खुशियों की रोशनी पहुंचे। इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्यों ने दीपावली को सच्चे अर्थों में “सेवा पर्व” के रूप में मनाने का संदेश दिया। सभी के प्रति आभार संस्था के सचिव रविकांत जायसवाल ने व्यक्त किया।
