हेरोइन तस्करी का भंडाफोड़: 4 पुरुष और 1 महिला गिरफ्तार, 160 ग्राम नशीला पाउडर बरामद

Share

जौनपुर। थाना लाइन बाजार पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नशीले पाउडर हेरोइन की तस्करी में लिप्त चार पुरुष और एक महिला सहित कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 160 ग्राम हेरोइन, एक चारपहिया वाहन, तराजू, बटखरा, पैकिंग सामग्री, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है।

गिरफ्तारी कैसे हुई:
प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ लोग नशीले पदार्थ की तस्करी करने जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी की और 16 अगस्त 2025 की रात लगभग 1:50 बजे पानी की टंकी के पास से पांचों को दबोच लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-पते:
1.पुनित अस्थाना पुत्र दिनेश चन्द्र अस्थाना निवासी सीटी स्टेशन के पास, थाना लाइन बाजार, जौनपुर!
2.दिव्यम सिंह पुत्र संदीप सिंह निवासी काली कुत्ती, थाना कोतवाली, जौनपुर!
3.तालिब पुत्र मोहम्मद रईश निवासी काली कुत्ती, थाना कोतवाली, जौनपुर!
4.राहुल सिंह पुत्र प्रमोद कुमार सिंह निवासी महरुपुर, थाना जफराबाद, जौनपुर!
5.प्रमिला देवी पत्नी स्व. रामलाल निवासी केशवपुर, डीएम आवास के पीछे, थाना कोतवाली, जनपद चंदौली!

बरामदगी का विवरण:
160 ग्राम नाजायज नशीला पाउडर (हेरोइन)
01 छोटा तराजू एवं 10 बटखरा
लगभग 125 पैकिंग पन्नियां और रबर बैंड
चारपहिया वाहन नंबर UP 62 CC 0097
02 कीपैड मोबाइल फोन
1800 रुपये नगद

पुछताछ में कबूला जुर्म:
गिरफ्तार अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। अभियुक्तों ने बताया कि वे न्यायालय में अपने अधिवक्ता के माध्यम से सफाई देंगे। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से नशीले पाउडर की सप्लाई में सक्रिय था।

पंजीकृत अभियोग:
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना लाइन बाजार में मु0अ0सं0 323/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम:
उ0नि0 धनंजय राय, उ0नि0 अरविंद यादव, उ0नि0 राजीव मल्ल (थाना लाइन बाजार)
स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 चन्दन राय
हेड कांस्टेबल अमित राय, अवधेश सिंह, अखिलेश चौधरी, अभिनीत तिवारी, श्याम जी भारती, अनिल सिंह, राजेश सिंह
कांस्टेबल अजय कुमार, राजन भानु प्रताप, दिनेश प्रसाद, अभय कुमार, सत्य प्रकाश राय, दीपक मौर्या, महिला कांस्टेबल अंकिता सिंह, संयोगिता शुक्ला

पुलिस की सख्ती, तस्करों में हड़कंप:
इस सफलता से जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में ऐसे आपराधिक नेटवर्क की तलाश और कड़ी निगरानी लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!