श्रीमद्भागवत कथा का छठवां दिन: जो भक्तों के पापों का हरण कर ले वही हरि: परमपूज्य उमादास महाराज

Share

शाहगंज नगर में हो रहा है संगीतमय भागवत कथा जिसमें नगर वासी भाव विभोर होकर, बड़े मगन व आनंद में गोता लगा रहे हैं!

पूर्वांचल लाईफ/पंकज जायसवाल

जौनपुर। शाहगंज नगर के आजमगढ़ रोड पर हनुमान मंदिर के सामने इन दिनों श्रीमद् भागवत कथा का अमृत वर्षा हो रहा है। आपको बताते चले कि अधिष्ठाता राम बोध चौरसिया (मार्बल्स ग्रुप) द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में राम हर्षण कुञ्ज अयोध्या धाम के कथावाचक परम पूज्य उमादास महाराज जी द्वारा कही जा रही हैं। कथा के छठवें दिन महाराज जी ने व्यासपीठ से कहा कि सर्वेश्वर भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रज में अनेकानेक बाल लीलाएं कीं, जो वात्सल्य भाव के उपासकों के चित्त को अनायास ही आकर्षित करती हैं। जो भक्तों के पापों का हरण कर लेते हैं, वही हरि हैं। रास मंडली द्वारा प्रिया-प्रियतम के रास नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो गए। विशिष्ट अतिथि के रूप में , एडवोकेट राम जी चौरसिया, जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल, पत्रकार पंकज जयसवाल ,शत्रुद्र प्रताप सिंह(पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री) खेल एवं युवा मंत्रालय, वेद प्रकाश त्रिपाठी प्रबंधक राष्ट्रीय महा विद्यालय सुजानगंज,गिरीश चंद्र उपाध्याय सीनियर आडिटर सुल्तानपुर, डॉ. मनीष प्रसाद, अभिषेक, राजेश्वर जायसवाल, राजेश प्रधानाध्यापक, अनिल चौधरी प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित रहें। कथा का रसपान करने में नगरवासियों के साथ-साथ परिवार के भी सदस्य पूरी तरह से शामिल थे जिसमें लक्ष्मी नारायन चौरसिया जिला अध्यक्ष ग्राम रोजगार संघ जौनपुर, विपिन चौरसिया (उपायुक्त राज्य कर), प्रेम नारायण चौरसिया (प्रधानाध्यापक) शैलेश, सतीश चौरसिया, अरुण चौरसिया व अमित चौरसिया, मिथिलेश नाग उपस्थित रहे। कथा कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था में शिवा गुप्ता (भोला) विवेक सोनी (मास्टर) मोनू चौरसिया, गोविन्दा चौरसिया व मुन्ना, सुरेंद्र चौरसिया, ओम चौरसिया आदि लोगों ने अहम योगदान दिया।उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों में शाहगंज नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष गीता प्रदीप जायसवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, आत्माराम चौरसिया, दुर्गेश चौरसिया, अनिरुद्ध चौरसिया, डॉ अतुल यादव, सहित काफी संख्या में नगर व ग्रामीण वासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सतीश चौरसिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह कथा कार्यक्रम 12 नवम्बर 2024 तक चलेगा तथा 13 नवम्बर को शाम 4 बजे भव्य भण्डारे का आयोजन होगा। आप सभी इसमें शामिल होकर पुण्य के भागी बने। कथा के आयोजक राम बोध चौरसिया (अधिष्ठाता) चौरसिया मार्बल ग्रुप ने सभी भक्तों व नगर वासियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!