जौनपुर/पूर्वांचल लाईफ
केराकत! थानागद्दी रामलीला समिति के द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के पांचवे दिन लक्ष्मण शक्ति के नाट्य मंचन का आयोजन हुआ। इस दौरान मंच से क्षेत्र के चुनिंदा सम्मानित जनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर थानागद्दी रामलीला समिति के अध्यक्ष पंडित शिवव्रत पाठक का माल्यार्पण सबसे पहले हुआ इसके पश्चात मंच संचालक डॉक्टर ओपी मिश्र ने पुलिस चौकी थानागद्दी इंचार्ज विद्यासागर सिंह, थानागद्दी व्यापार मंडल के अध्यक्ष बीरबल गुप्ता, स्थानीय निवासी एवं प्रदेश के राजनीतिक विश्लेषक एवं पत्रकार पंकज सीबी मिश्रा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। माल्यार्पण के दौरान मंच पर रामलीला नाटक समिति के संयोजक मनोज पाठक, पूर्व प्रधान प्रमोद शुक्ला, सच्चिदानंद मिश्र (रिंकू), रामलीला नाटक समिति के निर्देशक विजय शंकर मिश्र, उद्दघोषक अशोक मिश्र सहित अन्य लोगो का भी माल्यार्पण कर स्वागत हुआ। देर रात मंगलवार को लक्ष्मण शक्ति एवं मेघनाथ वध का आयोजन हुआ उसके बाद अगले दिन रावण वध और दिन के मेले का आयोजन हो रहा। माल्यार्पण के दौरान बोलते हुए डॉक्टर ओपी मिश्र ने कहा कि सम्मानितजनों से अपेक्षा है कि वह इस कार्यक्रम को यूं ही सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे। यह रामलीला नाटक समिति विगत कई दशकों से रामलीला का मंचन करती आई है और यादि राम की कृपा रही तो इसी तरह आगे भी रामलीला आयोजित होता रहेगा। जिससे समस्त को श्रीराम के आदर्श और उनके मूल्यों का अनुसरण कर अपने जीवन को धन्य करेंगे।