फंदे से लटककर मौत को लगाया गले
घटना को गहराई से अगर जांच किया जाए तो कई राज खुलकर आएंगे सामने
धनंजय राय ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां सपा विधायक के आवास पर एक युवती ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला मालिकाना कस्बा भदोही स्थित विधायक भदोही जाहिद बेग के आवास पर एक लड़की नाजिया उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्री इमरान निवासी कांशीराम आवास कॉलोनी मामदेवपुर जो विधायक के घर पर रहकर पिछले कई वर्षों से घरेलू कार्य करती थी, मकान के सबसे ऊपर तल पर बने कमरे में अंदर से कमरा बंद करके फांसी लगा ली है। मृतका का शव पंखे से लटकता हुआ पाया गया है। क्षेत्राधिकारी भदोही व प्रशासनिक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बता दें कि सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर एक 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आपको बताते चलें कि युवती विधायक जाहिद बेग के आवास पर तीसरी मंजिल के एक कमरे में रहती थी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
इस घटना को गहराई से अगर जांच किया जाए तो कई मामले उभर कर सामने आएंगे। क्योंकि पुलिस जिस तरीके से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजी हुई है इस हिसाब से जाहिर हो रहा है कि अगर इस घटना के मामले में अगर लिपा पोती नहीं हुई तो क्या सच्चाई है खुलकर सामने आ सकती है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के दौरान विडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है ताकि पूरी प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच हो सके। इसके लिए दो डॉक्टरों की एक पैनल बनाई गई है।
उधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के असल कारणों का पता चल सकेगा। इस घटना के बाद विधायक जाहिद बेग के आवास और आसपास के इलाके में गहरी चिंता और शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
