जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला ईसापुर में एक महीने पहले झुलसे हुए वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। ईसापुर मोहल्ला निवासी मदन लाल साहू उम्र लगभग 85 वर्ष एक महीना पहले घर के अंदर बीड़ी जलाकर पी रहे थे। उसी बीड़ी की आग धीरे-धीरे पकड़ते हुए तेज हो गई। इसी आग की चपेट में आने से मदन लाल साहू झुलस गए थें। परिवार के लोगों द्वारा उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार तड़के उनकी मौत हो गई। पुलिस ने उनकी लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
