पत्रकार अनवर हुसैन
शाही जामां मस्जिद(बड़ी मस्जिद) में इफ्तार का हुआ आयोजन
विगत कई वर्षों से लगातार किया जा रहा इफ्तार का आयोजन
जौनपुर। 20 रमजानुल मुबारक के मौके पर शाही जामा मस्जिद (बड़ी मस्जिद) में रोजेदारों के लिए हर साल की तरह इस साल भी इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में लोगों ने इफ्तार की दावत की और मुल्क में चैन सुकून अमन भाईचारे के लिए दुवा मांगी इस खास मौके पर क्षेत्र के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।