पौराणिक एवं धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण स्थलों की परियोजनाओं का भी शिलान्यास

Share

मुख्यमंत्री ने लगभग 2,800 करोड़ की करीब 650 पर्यटन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया

जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लगभग 2,800 करोड़ की करीब 650 पर्यटन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया।उक्त के क्रम में जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी परिसर में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह ‘प्रिन्सू’, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, पर्यटन सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित कार्यदाई संस्थाओं के एई, जेई, विधायक जफराबाद के प्रतिनिधि राकेश यादव, विधायक शाहगंज के प्रतिनिधि रजनीश सिंह सहित अन्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति में देखा गया और मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना गया।

जनप्रतिनिधिगण द्वारा प्रस्तावित जनपद के लगभग 13 पौराणिक एवं धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण स्थलों की परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद ने कहा कि शासन के द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास किया जा रहा है। पर्यटन क्षेत्र के विकास से जनपद की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, धार्मिक और पौराणिक स्थलों को संरक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर यूपीपीसीएल के एई दिलीप कुमार, जेई ऋषभ पांडे, यूपीसीएलडीएफ के एई शिवम राय सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!