प्राथमिक विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में

Share

पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्वेक्षण में प्र0नि0 केराकत मय हमराह द्वारा दो शातिर चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। बताते चले कि प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर थाना केराकत में हुई चोरी जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-21/24 धारा-380 भादवि व ग्राम पंचायत बैरगिया थाना केराकत में हुई चोरी के संबंध में मु0अ0सं0-47/24 धारा-380 भादवि थाना केराकत पंजीकृत था। केराकत पुलिस द्वारा उक्त दोनों चोरियों का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण 1.प्रहलाद सरोज उर्फ सरदम पुत्र विजेन्द्र उर्फ वजिर सरोज निवासी कटहरी थाना केराकत जनपद जौनपुर, 2. अनिरुद्ध प्रताप यादव उर्फ उत्तम यादव पुत्र राम भजन यादव निवासी बलईपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर को जयगोपालगंज मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के निशानदेही पर पुराने ईट भठ्ठा जयगोपालगंज से चोरी का माल बरामद किया गया व प्रकाश में आये शेष दो अभियुक्तगण 1. सौरभ गिरी उर्फ करिया पुत्र राजेश गिरि निवासी कटहरी थाना केराकत जनपद जौनपुर 2. राजकुमार सरोज उर्फ सब्बल पुत्र मंगला सरोज निवासी कटहरी थाना केराकत जनपद जौनपुर की तलाश जारी है, अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।

बरामदगी का विवरण-
1.दो सोलर पैनल, दो बैटरी, एक इन्वर्टर, एक स्कैनर प्रिन्टर, दो मानिटर, एक की बोर्ड, एक माऊस, एक डीवीआर, एक स्टार्टर, एक पंखा।

अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0-21/24 धारा-380/411 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-47/24 धारा-380/411 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
रामजन्म यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना केराकत, उ0नि0 धीरेन्द्र सोनकर, प्रभारी चौकी सर्की थाना केराकत, उ0नि0 हरीश चन्द्र सिंह, थाना केराकत, उ0नि0 सच्चिदानन्द, थाना केराकत, हे0का0 रामसेवक यादव, हे0का0 नन्दलाल यादव, हे0का0 सुरेन्द्र कन्नौजिया, का0 जितेन्द्र यादव, का0 रतन लाल गिरी, का0 भुवर यादव थाना केराकत जनपद जौनपुर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!