पंचायत भवन का ताला तोड़कर बेख़ौफ चोरों ने लाखों रुपये का सामान पार किया
“पूर्वांचल लाईफ” केराकत-संवाददाता “अरविंद यादव”
जौनपुर। केराकत स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 1फरवरी की बीती रात बलईपुर बैरगिया गांव स्थित पंचायत भवन का ताला तोड़कर बेख़ौफ चोरों ने इनवर्टर, दो बैटरी, कैमरा, डीवीआर, कंप्यूटर जरूरी कागजात सहित लाखों का सामान चोरी कर ले गए। वही गुरुवार की सुबह जब पंचायत सहायक पंचायत भवन पहुंचा तो गेट का टूटा ताला देखकर अचंभित रह गये। जिसमें रखा सारा समान भी गायब मिला। और अलमारी में रखे कागजात तीतर-बितर मिला पड़ा। वही पंचायत सहायक ने घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान जितेंद्र पाल और पंचायत सहायक के द्वारा चोरी की घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली में तहरीर दी गई। बताया जा रहा हैं कि पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जाँच पड़ताल में जुटीं।