जौनपुर। सरपतहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पट्टी नरेन्द्रपुर बाजार में बेख़ौफ बदमाशो ने 1 फरवरी 2024 की शाम एक हार्डवेयर व्यापारी की दुकान पर धावा बोलकर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इस वारदात में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन फानन में जिला अस्पताल पहुँचाया गया जहां पर उसकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि भरी बाजार और व्यस्ततम क्षेत्र में सरेआम बेख़ौफ बदमाशों द्वारा गोली चलाने से हड़कंप मच गया। वही उक्त घटना के बाद एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने बदमाशो को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित कर दी है। एसपी का दावा है कि जल्द ही सभी बदमाश पुलिस के गिरफ्त में होगें। वारदात के पीछे पैसे का लेन देन का मामला बताया जा रहा है।
सरपतहा थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार के निवासी लाल बहादुर सोनी पुत्र स्व0 रामपलट सोनी बाजार में हार्डवेयर की दुकान खोलकर व्यापार करते है। गुरूवार की शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपने दुकान पर बैठे थे कि इसी बीच कुछ लोग दुकान पहुंचकर बोले कि उधार पैसा लिया है उसे वापस कर दो जब उसने पुछा कैसा पैसा इसी बीच एक बदमाश ने तमंचा निकालकर गोलियां चलाने लगा। एक गोली लालबहादुर के कंधे को छिलते हुए निकल गयी दूसरी गोली उसके पेट में लगी है। भरी बाजार में गोली चलने से अफरा तफरी मच गया। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल व्यापारी को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले गयी। व्यापारी की हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
व्यापारी को बदमाशों द्वारा गोली मारने की सूचना मिलते ही एसपी डा0 अजयपाल शर्मा समेत कई थानों की पुलिस फोर्स जिला अस्पताल पहुँच गए। वही उक्त घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को पूरी घटना की जानकारी देते हुए कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दिया गया है। जल्द ही सभी बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा।